टाटानगर स्टेशन ध्वजारोहण की समीक्षा बैठक
15 अगस्त ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन निदेशक कक्ष में एक समिक्षा बैठक हुई ।
स्टेशन डायरेक्टर की अध्यक्षता में सहमति से निर्णय ली गई की स्टेशन कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 8:30 में संपन्न होगी और प्रातः 11:00 बजे स्टेशन मुख्य द्वार प्रांगण में अवस्थित सौ फीट उंचा झंडा लहराने का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 9 : 45 बजे और सिविल डिफेंस कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 9:05 बजे की जायेगी । समिक्षा बैठक में स्टेशन निदेशक एएल राव डीटीआई एम के चौधरी सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ उप वाणिज्य अधिक्षक सुनिल कुमार चीफ टीटीआई एस एन शिव रंजीत कुमार राकेश कुमार व अन्य स्टेशन क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।सभी को कार्य के दायित्व बाटी गई ।
15 अगस्त ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन निदेशक कक्ष में एक समिक्षा बैठक हुई ।
स्टेशन डायरेक्टर की अध्यक्षता में सहमति से निर्णय ली गई की स्टेशन कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 8:30 में संपन्न होगी और प्रातः 11:00 बजे स्टेशन मुख्य द्वार प्रांगण में अवस्थित सौ फीट उंचा झंडा लहराने का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 9 : 45 बजे और सिविल डिफेंस कार्यालय की ध्वजारोहण प्रातः 9:05 बजे की जायेगी । समिक्षा बैठक में स्टेशन निदेशक एएल राव डीटीआई एम के चौधरी सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ उप वाणिज्य अधिक्षक सुनिल कुमार चीफ टीटीआई एस एन शिव रंजीत कुमार राकेश कुमार व अन्य स्टेशन क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।सभी को कार्य के दायित्व बाटी गई ।