FeaturedJamshedpurUttar pradesh

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 1 अक्टूबर से शुरू होगी पीजी की कक्षाएं

नेहा तिवारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं सम्बन्ध काँलेजो का परिसर एक अक्टूबर से गुलजार होगा।
परास्तानक सम समेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए एक अक्टूबर से परिसर खुलेगा इसी बीच पी जी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर कक्षाएं आफलाइन मोड में चलेगी। इस बाबत रजिस्टर प्रो एनके शुक्ल ने नोटीफिकेशन जारी कर दिया है इसके अलावा शोधर्थियो को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा हांलाकि स्नातक पीजी तृतीय सेमेस्टर के लिए अभी निर्णय नही हो सका है।
कॉरोना के चलते विश्वविद्यालय पूरी तरह बन्द कर दिया गया था इसी दौरान सारे हास्टल भी खाली करा दीए गए थे। पी अ
आर ओ डाँ जया कपूर ने बताया की एक अक्टूबर से
परास्नातक प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं आफलाइन शुरू कर दी जाएगी। हालांकि तृतीया सेमेस्टर की कक्षाएं अभी आनलाइन ही संचालित रहे गी इसी तरह परास्नातक पाठ्यक्रम के अलावा शोधार्थिओ को हास्टल मे प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए डीएसडब्लयू प्रो केपी सिंह को निर्देशन दिया गया है यह कोविड प्रोटीकाल के तहत हास्टोलो में छात्रों को प्रवेश दे छात्र आफलाइन क्लास के दौरान यह फिजिकल और मास्क का प्रयोग करें पीजी सम सेमेस्टर के क्षात्रो और शोधार्थिओ के लिए केद्रिय पुस्तककालय भी एक अक्टूबर से खोला जाएगा।

Related Articles

Back to top button