मानगो राजस्थान भवन में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में फॉर्म वितरण के दौरान किया हंगामा
जमशेदपुर। राजस्थान भवन मानगो में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत विपक्ष के लोग नही चाहते यह योजना सफल हो। भाजपा के विपक्ष के नेता नीरज सिंह, मानगो अध्यक्ष बिनोद राय एवम उसके दल बल के साथ आए और हो हल्ला करने लगे। एक लड़की फॉर्म 40/ मैं फॉर्म बाहर से खरीद के लाई और बोला जा रहा है के csc centre खरीद के लाए है, जबकि सभी सीएससी सेंटर वाले रजिस्टर कर रहे है कैंप मैं। इस संबंध में झामुमो नेता कन्हैया रजक ने बताया की झामुमो सरकार के द्वारा निःशुल्क फॉर्म आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा दिया जा रहा है। राजस्थान भवन मानगो में भाजपा के नेता हंगामा करने लगे की फॉर्म का 40/- लिया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। विपक्षी लोग बार बार हल्ला कर रहे थे उसी समय झामूमो नेता उज्ज्वल दास एवम कन्हैया रजक ने सभी महिला एवम लड़कियां से पूछा की आप लोग से फार्म का 40/ए सेविका द्वारा लिया जा रहा तो कहा गया के नही। तभी झामुमो नेता उज्ज्वल दास ने हल्ला किया की हमारे झारखंड सरकार को बदनाम कर रहे है तभी भाजपा के नेता लोग चले गए।