FeaturedJamshedpurJharkhand
हड़ताली सफाई कर्मी और चालक का वेतन सुमवार तक हो : बाबर खान
सफाई व्यवस्था का विकल्पिक व्यवस्था करे मानगो नगर निगम
जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो नगर निगम कार्पोरेशन के उप नगर आयुक्त रंजीत लोहारा से बात कर क्यूब वेस्टेड आदितपुर इंडस्ट्री लिमिटेड के सफाई कर्मी और चालक के हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया। बाबर खान ने कहा कि हड़ताल से मानगो क्षेत्र में गंदगी गंभीर रूप ले चुका है। महा मारी कि संभावना है। उप नगर आयुक्त रंजीत लोहारा ने कहा ठेकेदार को अल्टी मेटम दिया गया है। यदि समवार तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो निगम कड़ा रुख अख्तियार करेगी।
बाबर खान ने कहा गंदगी के करण बिमारी फैली तो इस कि ज़िमेदारी मानगो नगर निगम कार्पोरेशन कि होगी।
इस अवसर पर मुजाहिद खान,राहत कलीम, बांटी,जावेद अख्तर, कम्मरूजा अंसारी,अब्दुल बुखारी,मनोज कुमार, आफताब अहमद,रंजीत तनवीर अहमद,परवेज खान आदि कई लोग मौजूद थे।