Tuesday, September 21, 2021, 9:30 [IST]
FeaturedJharkhandNationalUncategorizedUttar pradesh

Sensex में फिर तेजी, 215 अंक बढ़कर खुला

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 214.90 अंक की तेजी के साथ 58705.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 57.00 अंक की तेजी के साथ 17453.90 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,906 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,078 शेयर तेजी के साथ और 720 गिरावट के साथ खुलीं।

वहीं 108 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

*निफ्टी के टॉप गेनर

एचसीएल टेक का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,299.00 के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 1,193.10 के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 36 रुपये की तेजी के साथ 3,308.05 के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 64 रुपये की तेजी के साथ 7,506.10 के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 39 रुपये की तेजी के साथ 3,862.90 के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

नेस्ले का शेयर करीब 199 रुपये की गिरावट के साथ 20,123.90 के स्तर पर खुला।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 4,066.00 के स्तर पर खुला।

बीपीसीएल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 420.20 के स्तर पर खुला।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 6,929.70 के स्तर पर खुला।

अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 7,557.20 के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button