FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी पुलिस केंद्र में करंट से मृत वृद्ध सफाईकर्मी के परिजनों से मिले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, मुआवजे के लिए एसएसपी से किया वार्ता, मिला आश्वासन

जमशेदपुर । गोलमुरी पुलिस केंद्र में रविवार को करंट लगने से गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी 75 वर्षीय सफाईकर्मी खेमलाल निषाद की मृत्यु हो गई थी. सूचना मिलते ही सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचें और इस विपदा की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया. मौके से ही भाजपा नेता दिनेश कुमार ने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर एवं पुलिस उपाधिक्षक सुधीर कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे से आच्छादित करने का आग्रह किया. बताया कि मृतक अपने परिवार की आजीविका चलाते थें, उनके असामयिक मृत्यु से परिवार में उनकी पत्नी, बेटी एवं अन्य के समक्ष वित्तीय कठिनाईयां उत्पन्न होंगी. दिनेश कुमार ने आग्रह किया की सरकारी मुआवजे के प्रावधानों के तहत अविलंब मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा राशि दी जानी चाहिए. एसएसपी कौशल किशोर ने आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर से जिला उपायुक्त को संबंधित घटना की सूचना देते हुए मुआवजा देने हेतु लिखित अनुशंसा भेजी जायेगी और इस दिशा में हर संभव प्रयास की जायेगी. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने एसएसपी एवं जिला उपायुक्त से इस मामले की संवेदनशीलता के आलोक में अविलंब विभागीय पहल करने का आग्रह किया और अधिकतम मुआवजा राशि दिलाने की माँग की है. इधर इस घटना के बाद से ही मृतक खेमलाल निषाद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button