जादू से चलती आ रही दुनिया डीके भारत ने भाईचारा का भी दिया सन्देश,रतन टाटा तक पहुंची जादूगर की विडियो
जमशेदपुर, जादू का शो हो और चर्चा न हो कदापि संभव नहीं. आज चारो तरफ जादूगर डीके भारत की चर्चा हो रही, उनके करतब को जिसने भी देखा मंत्रमुघ है,
शहर के भव्य भवन बंगाल क्लब साकची में उनके कार्यकम हो रहे हैं, जिसकी टिकट भी वही काउंटर पर उपलब्ध है,उनके कार्यकर्म ने शहर को जादूमय बना दिया है, जादूगार डीके भारत की विडियो भी वायरल हो रही और उनके फैंस ने उनकी वीडियो रतन टाटा तक को भेज दी ऐसी सुचना है, जादुगर डीके भारत के प्रवंधक अतुल जोशी ने बताया की रोजाना 3 शो चलाया जा रहा है, 1 बजे , 4 बजे , संध्या 7 बजे से । श्री जोशी ने बताया की जादुगर डीके भारत तीसरी बार जमशेदपुर में अपना हैरत अंग्रेज कारनाम दिखा रहे हैं, जमशेदपुर वासियों का काफी प्यार , सहयोग, समर्थन हो मिलते आ रहा है, इसबार भी काफी भीड़ के साथ शो चल रहा है। हर शो हाउसफुल है, शो का अंतिम तिथि 6 अगस्त तक है।