सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत, समाजसेवी पप्पू सिंह एवं शंभू चौधरी के प्रयास से गरीब ट्रक ड्राइवर के परिवार को 15 लाख का दिलाया गया मुआवजा
पिछले 21 जुलाई को चौका में एक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें अजय यादव की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वे पुरुलिया जिले के बलरामपुर के बिस्को मेटल & पावर प्राइवेट लिमिटेड में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत थे. अजय यादव का एक पुत्र एवं दो पुत्री है. इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने अजय यादव के परिजनों से पल्ला झाड़ लिया था. मुआवजा देने में लगातार टालमटोल कर रही थी. इसकी शिकायत जवाहर नगर रोड नंबर 15 निवासी मुकेश यादव ने समाजसेवी पप्पू सिंह व शंभु सिंह से की. दोनों ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन से मुलाक़ात की और मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा नहीं मिलने पर कंपनी गेट जाम करने की चेतावनी दी. कई राउंड की वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने 15 लाख रुपये मुआवज़ा देने पर सहमति बनायी. जिसमें तय किया गया कि 5 लाख रुपये की राशि तत्काल नक़द जबकि अन्य 10 लाख की राशि छह माह के भीतर देने का आश्वासन कोर्ट के पेपर पर लिखित रूप से दिया गया. इस घटना से ट्रक ड्राइवरों में साथी को खोने का ग़म है लेकिन उनके परिजनों के लिए दोनों युवा नेताओं द्वारा किए गए कार्य से संतुष्टि है ।