मंजिल की उड़ान…
..
इच्छा सबकी होती है कुछ कर दिखाने की,
बात होती है सिर्फ अपनी किस्मत को आजमाने की।
हिम्मत कर कुछ कर जिंदगी में,
हर रिश्ते में धन प्रमुख है जिंदगी में।
इच्छा मात्र से न गिरते कभी फूल झोली में,
तुम्हें कर्म की शाखा को हिलाना ही होगा,,
तुम्हें अपनी किस्मत का दिया खुद जालना ही होगा।
धैर्य रख प्रयत्न जो करता लगातार ,
सही अर्थ में वही जय का हकदार ।
जो एक बार में हार मान ले उस पर तो धिक्कार,
निज जीवन की असफलता का फिर वो खुद ही जिम्मेदार।
विरोधियों की फितरत होती शोर मचाने की,
नजरों में तूफान जिसके होती मंजिल उसी की।
माननी है तो मान लो हार फिर होना कुछ नहीं,
लोग यही कहेंगे कि सच में इसके बस का कुछ नहीं।
अरे! जिसको जो कहना है कहने दो,
आज तुम्हें वो गाली देंगे देने दो।
धैर्य रख तेरी मेहनत जरुर रंग लाएगी,
तेरी दृढ़ इच्छाशक्ति ही तुझे अपार सफलता दिलाएगी।
जीवन हर किसी का आसान नहीं होता है,
संघर्ष ही जीवन का आधार होता है।
तो तू किसका इंतजार कर रहा है?
क्यों बेवजह यूं अपना समय बर्बाद कर रहा है?
अब तो जाग जा जीवन के अंत में सोना ही है,
वरना हर पल तुझे कुछ न कुछ खोना ही है।
आज प्यार खोया है कल परिवार खोएगा,
अपने दुख किस-किस से जाकर रोएगा?
हिम्मत कर कुछ कर जिंदगी में,
हर रिश्ते में धन प्रमुख है जिंदगी में ।।
मानसी वर्मा, दादरी( गौतमबुद्धनगर),उत्तर प्रदेश