महिला पतंजलि ने धूम धाम से मनाया गुरु पूर्णिमा
जमशेदपुर। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पतंजलि योग महिला समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन साकची के एक होटल मे आयोजित की गई। इस कार्यक्रम मे महिलाओं ने अपने गुरु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया तथा नि:शुल्क योग कक्षा प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में करने वाले सभी योग शिक्षक, शिक्षिकाओ सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के महिला पतंजलि योग समिति के राज प्रभारी श्रीमती सुधा झा, विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष टुड़ियां डॉ चित्रा, सम्मानित अतिथि शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता, अर्जुन शर्मा, श्रीमती शीतल मंडल, इराक्षी शांति तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इन अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षाओं के द्वारा भव्य तरीके से भजन कीर्तन संस्कार युक्त नृत्य योगाभ्यास प्रस्तुत की गई l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता शर्मा, विनीता सिन्हा, गौरी कौर, पूजा पांडे, रीता झा, पुष्पा राव प्रेमलता प्रसाद, संगीता शर्मा, रीता झा, पूजा पांडे मुख्य भूमिका रही।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सभी योग कक्षाओं से अपना अपना प्रस्तुति दी गई और अपने गुरु को प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से आशीर्वाद लिया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम की समाप्ति धन्यवाद के साथ की गई।