उपायुक्त से जुगसलाई के नागरिकों की गुहार खरकाई नदी में सामान्य पानी लाने के लिए उड़ीसा डैम का एक फाटक खोला जाए ताकि जुगसलाई के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिल सके : शैलेंद्र सिंह
जमशेदपुर । जुगसलाई के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं मैकेनिकल विभाग के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर वर्तमान में जुगसलाई में रहने वाले पचास हजार लोगों की आबादी को गंदे नाले का बदबूदार पानी सप्लाई किए जाने का जोरदार कड़ा विरोध किया गया
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि खरकाई नदी का पानी सूख गया है जिसके कारण गंदा पानी मिल रहा है परंतु गंदे पानी को फिल्टर कर भेज रहे हैं तथा ब्लीचिंग पाउडर पहले की अपेक्षा डबल कर दिया गया है इसके अलावा खरकाई नदी में सामान्य पानी लाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल से अनुरोध किया गया है कि उड़ीसा डैम का एक फाटक खोल दिया जाए ताकि खरकाई नदी का पानी सामान्य तौर पर हो जाए
उन्होंने सफीगंज मोहल्ला मैं उत्पन्न पानी संकट को दूर करने के लिए आर पी पटेल पानी टंकी से लेकर सफी गंज मोहल्ला तक 4 इंची पाइपलाइन बिछाने के लिए एस्टीमेट बनाया गया है और बाकी सरकारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है
दूसरी तरफ मैकेनिकल विभाग के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि बागबेड़ा नदी के किनारे इंटैक्विल में 40 एचपी की पुरानी मोटर के स्थान पर 60 एचपी की नई मोटर लगाई जा रही है इसके लिए वर्क आर्डर भी निकाल दिया गया है जल्द ही 60 एचपी की मोटर लगा दी जाएगी इसके अलावा वाटर प्लांट में 60 एचपी की दो नई-मोटर एवं 40 एचपी की दो नई-मोटर लगाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है जल्द ही इन पुरानी मोटरों को बदल दिया जाएगा इसके अलावा जल्द ही जुगसलाई की पांच पानी टंकियो में पानी फ्लोर मीटर लगाएं जा रहे हैं इसकी सारी औपचारिकता एं पूरी कर ली गई है जुगसलाई नगर परिषद द्वारा आवंटन भी भेज दिया गया है इस कार्य से जुगसलाई की पानी समस्या बेहतर हो जाएगी
प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा रवि शंकर तिवारी रविकांत पांडे बंटी सिंह मुन्ना सिंह गौतम पांडे संजय सिंह नितेश सिंह टिल्लू शर्मा छोटू सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे