आयुष विभाग ने गरीब प्रसूति महिलाओं के लिए शुरू किया सुप्रजा योजना
चाईबासा। आयुष मंत्रालय झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया सुप्रजा योजना के तहत गरीब तबके से आने वाली प्रसूति महिलाओं को सहायता का प्रावधान किया गया है। सरकार के निदेशनुसार इसकी शुरुआत आयुष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जगन्नाथपुर में पिछले दिनों किया गया। जिला आयुष पदाधिकारी डॉक्टर नंदकिशोर ने बताया कि यह योजना वैसी गरीब तबके के महिलाओं के लिए है जिन्होंने नवजात बच्चों को जन्म दिया है तथा बच्चों के देखभाल के लिए सरकार के निदेसानुसार आयुष समिति के द्वारा नवजात बच्चों के टॉवल उनके तेल मालिश के लिए औषधि युक्त तेल तथा माता के लिए दशमूलारिष्ट देने का निर्देश दिया गया है और इस निर्देश के आलोक में केंद्र से 65 प्रसूति महिलाओं को यह दिया जाएगा अब तक 10 महिलाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीबों तक तबके की प्रस्तुति महिलाए प्रसव के बाद कमजोर हो जाती है और उनकी कमजोरी को दूर करने के लिए ही उन्हें दशमूलारिष्ट दिया जाएगा ताकि वह बच्चों का सही तरीके से स्तनपान करा सके और बच्चा शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके उनके मालिश के लिए एक औषधि युक्त तेल भी दिया जा रहा है और एक तौलिया भी दिया जा रहा है ताकि बच्चे का रखरखाव अच्छे से किया जा सके।