झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के द्वारा बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम, वीसी मशीन एवं अंशधारियों के बीच शेयर सर्टिफिकेट का किया वितरण
तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा । रविवार को स्थानीय पिल्लई हाल में झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, चाईबासा के तत्वावधान में बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम, बीसी, मशीन वितरण एवं अंशधारियों के बीच शेयर सर्टिफिकेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 20 लोगों को शेयर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और बीस लोगों को4G इनवलेट एटीएम मशीन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती विभा सिंह ,अध्यक्ष झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड,विशिष्ट अतिथि ब्रजेश्वर नाथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयदेव प्रसाद सिंह सेवानिवृत्ति संयुक्त निबंधक सहयोग समिति रांची समेत अन्य अतिथियों के संयुक्त तत्वावधान में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम जयदेव प्रसाद सेवानिवृत्त सयुंक्त निबंधक सहयोग समिति रांची के द्वारा बैंक के समस्याओं के निदान करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवम बैंक के उत्थान हेतु फॉरमैट विजन दिखाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विभा सिंह झारखंड राज्य बैंक रांची के द्वारा 0 प्रतिशत केवीसी करने का लक्ष्य प्रदान किया गया। मौके पर कौशलेंद्र कुमार सिंह ,डायरेक्टर झारखंड, अमोद कुमार निर्देशक, प्रभात कुमार अग्रवाल निदेशक, के. रमेश राव शाखा प्रबंधक चाईबासा द्वारा भी बैंक संबंधी जानकारी लैंपस व बैंक कर्मियों को विस्तार से दी गई। मौके पर बैंक प्रतिनिधि तिरिल तिरिया, सुशील बिरूवा, शेख मोहम्मद अजहर, दुर्गा चरण देवगम एवं पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी परिशेष पाठक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन ज्ञान शंकर बिरूवा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में अमित कुमार हांसदा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।