बिरसा युवा मंच के द्वारा आयोजित “बस्ती यूथ प्रीमियर लीग” फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य तरीके से समापन किया गया
जमशेदपुर में बिरसा युवा मंच के संस्थापक श्री राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस सह भाजपा नेता) के नेतृत्व में बिरसा युवा मंच के द्वारा जमशेदपुर के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती के युवाओं के लिए पहली बार बस्ती यूथ प्रीमियर लीग के नाम से एक भव्य तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सोनारी एयरपोर्ट के सामने स्थित क्रिस्टियन मैदान में समापन किया गया।
कार्यक्रम में सम्मनित अतिथि के रूप में शंभू सिंह झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष,सेवानिवृत डीएसपी अरविंद कुमार,जिला परिषद सदस्य कविता परमार,रिटायर्ड सेल टैक्स आयुक्त सीताराम जी, समाजसेवी अख्तर इमाम,मिराज खान,राजकुमार सिंह,पारसनाथ मिश्रा ,सरदार सोमू ,कृष्ण कुमार ,मनोज सिंह, सऊद जी,टाटा स्टील से अरूण कुमार सिंह ,प्रांतिक दास,ओंकारनाथ सिंह,एवं अन्य गणमान्य लोग भाग लिए।
सभी अतिथियों का परंपरागत रूप से बिरसा युवा मंच के संस्थापक के द्वारा स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है की इसमें कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर, मानगो, उलीडीह की कुल 16 टीमें हिस्सा ली थी, जिसमें फाइनल मैच धातकीडीह हरिजन बस्ती और कदमा गांधी बस्ती के बीच खेला गया।जिसमें कदमा गांधी बस्ती टीम विजेता बनी। विजेता टीम को पुरुस्कार के रूप में ट्रॉफी, 11 हजार नगद,जर्सी और फुटबॉल एवं उपविजेता को ट्रॉफी, 5100 रुपए नगद , जर्सी और फुटबॉल देकर पुरुष्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक बिरसा युवा मंच के संस्थापक सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा की बस्ती के युवाओं के बीच दीप जलाने का एक छोटा सा प्रयास है, इस आशा के साथ की इन्ही युवाओं में आने वाले दिनों में कोई न कोई बच्चा भारतीय फुटबॉल टीम का सदस्य बनेगा। इन्होंने आगे बताया कि सिमडेगा एसपी के रूप में जब वे पदस्थापित थे, तब इस तरह का प्रयास हॉकी के खेल में किया गया। इन्हे इस बात की खुशी है की वहां की लड़की भारतीय हॉकी महिला टीम की कप्तान है।
इस कार्यक्रम में बिरसा युवा मंच के सचिव बलविंदर सिंह कलसी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,रिटायर्ड डीएसपी मदन मोहन सिंह, सहयोगी यशवीर सिंह,विश्वजीत सिंह,अनिल सिंह,राजकुमार सिंह,सुखदेव सिंह,प्रदीप लाल,निर्मल ,मूलचंद ,आदित्य,दुर्गा ठाकुर, रमेश दास,राजा राम एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।