FeaturedJamshedpurJharkhand

चाकुलिया प्रखंड के बडामारा स्कूल में डॉक्टर संजय गिरी के नेतृत्व में निशुल्क जांच शिविर में 616 मरीजों की हुई जांच

जमशेदपुर । चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत बड़ामारा प्राथमिक विद्यालय में रविवार विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गीरि के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जमशेदपुर तथा आसपास के 8 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 616 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया गया। जमशेदपुर के नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया। 36 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा।

शिविर का उद्घाटन अतिथि के रूप में समाजसेवी चितरंजन गिरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौक पर आयोजित समारोह को संबोधित करत हुए उन्होंने ने कहा कि डॉ संजय गिरी ने बड़ामारा जैसे सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. शिविर में स्वास्थ्य लाभ देना एक तरह से मानव सेवा का कार्य है.विगत 5 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 100 से ज्यादा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।

शिविर में डॉ रेनू शर्मा , डॉ शादाब हसन , डॉ एमडी आशिक , एसआरके कमलेश, शांतनु , जितेंद्र श्रीवास्तव, अजय झा और संजीव नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.

मौके पर ग्राम प्रधान इस्वर टुडु,चंदन महतो,चंद्र मोहन मांडी, सचिंद्रनाथ पाल, तरुण बेरा, सुंदर महतो, सहदेव गोप, ठाकुरदास गोप, परमेश्वर मंडी, बायल किस्कू, प्रकाश महाकुड़, विनय गिरी, सुशांत गिरी, सुभाष महतो, पूर्णेन्दु महतो ,वीरेंद्र गिरी, सुखदेव पातर, संजय पातर, भीम पातर, राजीव पातर समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button