बस्ती यूथ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन में लगभग सभी समाज के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
जमशेदपुर में बिरसा युवा मंच के संस्थापक श्री राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस सह भाजपा नेता) के नेतृत्व में बिरसा युवा मंच के द्वारा जमशेदपुर के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती के युवाओं के लिए बस्ती यूथ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन सभी नॉकआउट मैच की समाप्ति के साथ चार टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।रविवार को फाइनल खेला जाएगा ।खेलाडियों के बीच इस आयोजन को लेकर काफी सकारात्मक उत्साह देखने को मिला है*
टूर्नामेंट के दूसरे दिन लगभग सभी समाज के प्रमुखों का आयोजन में आगमन हुआ एवं सभा का सम्मान बिरसा युवा मंच के संस्थापक राजीव रंजन सिंह द्वारा किया गया।मुख्य रूप से कायस्थ महासभा के मनोज सिन्हा ,रजक समाज के अजय रजक,पोद्दार समाज के राजीव रंजन पोद्दार, झंगेल समाज के पन्ना सिंह झांगेल,छत्तीसगढ़ी समाज के प्यारेलाल साहू,चेतन साहू, पुरण वर्मा,कुर्मी समाज के चंद्रमोहन चौधरी,मुखी समाज के छोटेलाल मुखी,महेंद्र यादव, कदमा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बलदेव सिंह एवं अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे*
सभी समाज के प्रमुखों द्वारा इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बिरसा युवा मंच के संस्थापक सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह की तारीफ की गई, यह आयोजन सभी समाज के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा और वे नशा से दूर होकर रचनात्मक दिशा से आगे बढ़ने की ओर अग्रसर होंगे। जिससे समाज के सबसे पीछे वर्ग का विकास होगा। इसके लिए सभी ने साधुवाद प्रस्तुत किया और आश्वासन दिया की वे सब इस मुहिम में उनके साथ है
इस कार्यक्रम में बिरसा युवा मंच के सचिव बलविंदर सिंह कलसी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,रिटायर्ड डीएसपी मदन मोहन सिंह, सहयोगी यशवीर सिंह,विश्वजीत सिंह,अनिल सिंह,राजकुमार सिंह,सुखदेव सिंह,प्रदीप लाल,निर्मल ,मूलचंद ,आदित्य,दुर्गा ठाकुर, रमेश दास,राजा राम एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।