FeaturedJamshedpur

डॉ अजय के निर्देश, धर्मेंद्र सोनकर की मौजूदगी में सौ लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

जमशेदपुर : डॉ अजय कुमार के निर्देशानुशार जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड के अंतर्गत जिला सचिव रंजीत झा के नेतृत्व और प्रखंड अध्य्क्ष आशीष ठाकुर कि अध्यक्षता मे विभिन दलों से 100 युवाओं ने शेख युसूफ कादिरी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सोनकर, ओबीसी कोल्हान प्रभारी थे।
इस मौके सभी नए सदस्यों को कांग्रेस का पट्टा और गुलाब फूल देकर धर्मेंद्र सोनकर ने कांग्रेस में शामिल कराया। इस दौरान गोलमुरी प्रखंड संयोजक राजा सिंह राजपूत, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड प्रभारी प्रमोद मिश्रा, जिला सचिव भरत सिंह, जमशेदपुर प्रखंड संयोजक सुल्तान अहमद, पोटका कार्यक्रम प्रभारी अजय मण्डल और प्रखंड कोषाध्यक्ष रतन रजक उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों मे मुख्य रूप से शेख युसूफ कादिरी, शेख शम्सुद्दीन, मो. सिद्दीक, शेख आज़ाद कादिरी, मो. शहज़ादा, मो. रिजवान, मो. सद्दाम, मो. सुजल, मो. मैनुल, मो. रोशन , मो. राजा, मो. वाहिद , मो. अरफ़ात, इरफ़ान अहमद और मो. सुल्तान के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button