FeaturedJamshedpurJharkhand

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी का अध्यक्ष पद स्वीकार करने से हिदायत का इंकार

जमशेदपुर । झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अनुपस्थिति में शहर के लगभग 55 मोहर्रम अखाड़ा कमिटी के लाइसेंसधारियों ने उन्हें सेंट्रल मोहर्रम अखाड़ा कमिटी का अध्यक्ष चुना. यह चुनाव धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर हॉल में तमाम अखाड़ा के लाइसेंसधारियों की मौजूदगी में बैठक कर हुआ.
आज जब श्री खान अपना दस दिवसीय दौरा खत्म कर घर लौटे तो उन्होंने अखाड़ा लाइसेंसधारियों से कहा कि चूंकि वे वर्तमान में आयोग के चेयरमैन की हैसियत से सरकार द्वारा मनोनीत एक जिम्मेवार पद पर हैं. इसलिये वे यह पद स्वीकार नहीं कर सकते. इसके अलावा आयोग के कार्यों से राज्यभर के भ्रमण में रहना पड़ता है, इसकारण समय की भी कमी है, उनके लिये समय निकाल पाना काफी कठिन होगा. इसलिये मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की बात कही. श्री खान ने अखाड़ा के लाइसेंसधारियों से कहा कि आगामी शुक्रवार, 12 जुलाई को शाम 5 बजे जुगसलाई गौरीशंकर रोड ईदगाह मैदान स्थित नसीम मैरेज हॉल में बैठक बुलाई गई है. सभी मोहर्रम कमिटी इसमें शामिल होकर सेंट्रल मोहर्रम कमिटी का गठन करें. वे स्वयं उक्त बैठक में मौजूद रहेंगे और उन्हें सहयोग भी करेंगे. कहा कि चाहें तो अध्यक्ष सहित पूरी कमिटी वे चुनाव वे खुद कर लें या मोहर्रम के लिये समय की कमी हो तो संयोजक मंडली बनाकर कमिटी के पदाधिकारियों का चुनाव करवा लें.

Related Articles

Back to top button