FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में तुलसी जयंती पर आयोजित हनुमान चालीसा प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित

चिन्मय विद्यालय टेल्को की अग्रिमा मिश्रा एवं शिक्षा निकेतन की आद्या शर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया'


जमशेदपुर । बिष्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित तुलसी जयंती समारोह अंतर्गत विगत 29-30 जून को आयोजित हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता’2024 के परिणाम रविवार को घोषित किये गए। ग्रुप 1 ( कक्षा 1 से 3 तक) में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की अग्रिमा मिश्रा एवं ग्रुप 2 ( कक्षा 4 से 6 तक) में शिक्षा निकेतन की आद्या शर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दोनों ग्रुपों में 22 विद्यालयों के 480 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पुरस्कार विजेताओ को तुलसी भवन कार्यकारिणी ने हार्दिक अभिनंदन किया है और इन्हें आगामी 18 अगस्त को तुलसी जयंती समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा। पुरुस्कार विजेताओं की विस्तृत सूची निम्नलिखित है-
ग्रुप 1 ( कक्षा 1से 3 तक)
प्रथम पुरस्कार अग्रिमा मिश्रा कक्षा-2F, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को को
द्वितीय पुरुस्कार 1- आदित्य उपाध्याय कक्षा 2, हिल टॉप स्कूल, टेल्को,
द्वितीय पुरुस्कार 2- परिधि कुमारी 2D, SDSM स्कूल फॉर एक्सेलेंस, सिदगोड़ा,
तृतीय पुरुस्कार 1- आर्यश्री, AIWC एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस, बारीडीह,
तृतीय पुरुस्कार 2- आकृति तिवारी, 3C, DBMS स्कूल, कदमा,
प्रोत्साहन पुरुस्कार 1- तमन्ना महतो, कक्षा 3, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को,
प्रोत्साहन पुरुस्कार 2- राजवार पासवान, कक्षा-3B, प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर,
प्रोत्साहन पुरुस्कार 3- साहिल दुबे, कक्षा 3B, चिन्मय विद्यालय साउथ पार्क, बिस्टुपुर,
प्रोत्साहन पुरुस्कार – 4- हृदय पेरिवाल, कक्षा 3B, DAV बिस्टुपुर,

ग्रुप 2 ( कक्षा 4 से 6 तक)
प्रथम पुरस्कार – आद्या शर्मा, कक्षा 4C, शिक्षा निकेतन टेल्को,
द्वितीय पुरुस्कार 1- दिशा दास, कक्षा 6C , DAV बिस्टुपुर,
द्वितीय पुरुस्कार 2- आराध्या गुइन, कक्षा 4, SDSM स्कूल फ़ॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा,
तृतीय पुरुस्कार 1- प्रियांशु चटर्जी, कक्षा 5C, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को,
तृतीय पुरुस्कार 2- हिमांशु ठाकुर, AIWC एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह,
प्रोत्साहन पुरुस्कार 1- हर्षराज, कक्षा 5B, DAV बिस्टुपुर,
प्रोत्साहन पुरुस्कार 2- श्रेयांस मिश्रा, SBM मानगो, प्रोत्साहन पुरुस्कार 3- पंचमी प्रमाणिक, कक्षा 4B, हिल टॉप स्कूल टेल्को,
प्रोत्साहन पुरुस्कार – 4- सारंगी घोष, कक्षा 5B, चिन्मय विद्यालय साउथ पार्क, बिस्टुपुर।

Related Articles

Back to top button