FeaturedJamshedpurJharkhand

आचार्य किशोर कुणाल कल शहर में, नगर भ्रमण में शामिल होंगे

-श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ

जमशेदपुर। पूर्व आईपीएस अफसर और पटना के प्रसिद्ध महावीर (हनुमान) मंदिर के संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल शनिवार को जमशेदपुर आ रहे हैं। वह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के निमंत्रण पर जमशेदपुर आ रहे हैं। श्री कुणाल शनिवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होंगे। वह अपराह्न साढ़े तीन बजे से निकाले जाने वाले नगर भ्रमण यात्रा में भी सम्मिलित होंगे।
गौरतलब है कि श्री कुणाल ने पटना के प्रसिद्ध महावीर (हनुमान) मंदिर के माध्यम से महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर नेत्रालय, महावीर वात्सल्य अस्पताल जैसे कई धर्मार्थ अस्पतालों की स्थापना की है और विभिन्न रूपों में बड़े पैमाने पर परोपकारी कार्य किए हैं। उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए भी काफी कार्य किये हैं। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें दलित देवो भव का प्रकाशन भारत सरकार के सूचना एवं प्रकाशन मंत्रालय द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button