विद्यायक सोना राम सिंकु ने विभागीय सचिव से समय पर योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की
सिंकू ने निविदा निष्पादन में भारी विलम्ब किए जाने की जांच की भी मांग विभागीय सचिव से की है
जगन्नाथपुर । लोकसभा चुनाव में आचार संहिता खत्म होते ही जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सोना राम सिंकु अपने क्षेत्र के प्रस्तावित सड़कों की स्वीकृति देने की मांग ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री के श्री निवासन से किया है।
श्री सिकु ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की भी स्पेशल रिपेयर निविदा प्रक्रिया साथ ही निविदा प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब होने की बात भी कही है। श्री सिंकु ने विलम्ब किए जाने की जांच की भी मांग किए हैं साथ ही लम्बित निविदा का एम निष्पादन शीघ्र करने के लिए अभियंता प्रमुख को आदेश दिए जाने की मांग किए हैं। क्षेत्र के सड़कों को ठीक करने के लिए विधायक लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने विधान सभा क्षेत्र के सभी मुख्य ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति करा चुके हैं, जिसमें कार्य चल रहा है। स्वीकृत सड़कों की निविदा प्रक्रिया पुरी की जा रही है। बाकि सड़कों की स्वीकृति विभाग के द्वारा देने की प्रकिया अपनाई गई है, जिसकी निविदा प्रकाशित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डांगुआपोसी जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
तोड़ंगहातु से डिग्री कॉलेज भाया आईटीआई कॉलेज भाया मलूका स्टेशन होते हुए मौलानगर मुख्य सड़क तक सड़क का कार्य इसी महिना शुरू की जायेगी।