FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ईचा डैम में 6000 हजार करोड़ के घोटाले का होगा पर्दाफाश : बाबूलाल मरांडी

चाईबासा। ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान का प्रतिनिधि मंडल आज पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिल कर ईचा डैम रद्द करने हेतु मांग पत्र सौंपा l स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना ( ईचा खरकई बांध ) संविधान के उपबंधों से असंगत तथा झारखंड सरकार द्वारा संवैधानिक संस्था जनजातीय सलाहकार परिषद द्वारा गठित उपसमिति के निर्णयों का अवहेलना कर निर्माण करने के संबंध में जानकारी साझा किया। और अनुरोध किया कि आगामी मानसून सत्र के गैर सरकारी संकल्प सत्र में इस मुद्दे को उठा कर डैम रद्द कराने की पहल करे। बबूलाल मरांडी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि कोल्हान के 87 गांव के विस्थापित होने मुद्दा मॉनसून सत्र के गैर सरकारी संकल्प सत्र में ईचा डैम निर्माण में जालसाजी का पर्दाफाश करते हुए ईचा डैम रद्द कराने और 6000/- करोड़ रूपए घोटाले की सी.बी.आई जांच कराने के लिए हम विस्थापितों को न्याय दिलाने हेतु विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश सोय, हरीश चंद्र आल्डा, रेयांस सामड, रविंद्र अल्डा, मुकेश कालुंडिया,बबलू बांडरा और आंदोलनकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button