अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया मुहिम पढ़ेगा भारत तभी तो बड़ेगा भारत” के तहत बच्चो के बीच लेखन सामग्री वितरण किया गया
जमशेदपुर;अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगन्नाथ नायक के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहा मुहिम “पढ़ेगा भारत तभी तो बड़ेगा भारत” के तहत आज गुडाबंदा प्रखंड के अर्जुनबेडा़ गावँ पर सबर बच्चो के बीच लेखन सामग्री, मास्क, रबर, कटर, पेंसिल, कलम,केक आदि का निशुल्क वितरण किया गया। लगभग 100 सबर छात्र छात्राओं के बीच पठन सामग्री वीतरण किया गया. इस अवसर पर
अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगन्नाथ नायक ने कहा किसी को पैसे देकर आप उसके संकट को कुछ दिनों तक मिटा सकते है ,किसी को भोजन देकर आप उसके भूख को उस समय के लिये मिटा सकते है लेकिन अगर आप किसी को शिक्षित करने में उसकी सहायता करते है तो आप उसके पूरे भविष्य का निर्माण करते है । देश को सशक्त करना है और अच्छे भविष्य का निर्माण करना है तो हमे शिक्षा पर विशेष जोर देना है ।
मौके पर जिला सह संयोजक राजु महतो,बिमल महतो, बाप्कु महतो कमल महतो ,अजीत महतो, मधुसूदन महतो ,जगदीश महतो आदि उपस्थित थे.