FeaturedJamshedpurJharkhand

Crime;50 वर्षीय महिला की गला घोंट कर की हत्या जांच में जुटी पुलिस।

सेन्हा भट्टाचार्य
गोईलकेरा थाना क्षेत्र के दोड़बो गांव में 50 वर्षीय एक महिला की घर से अगवा करने के बाद गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका माकी सिद्धू का शव घर से एक कोलोमीटर दूर दोड़बो नदी के किनारे मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर महिला के पति श्यामलाल सिद्धू के फर्द बयान पर गोइलकेरा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दोड़बो ग्राम निवासी श्यामलाल अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ घर पर सो रहे थे। मध्यरात्रि में उनका बेटा राजू सिद्धू लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था। उसी समय 8 से 10 अज्ञात लोग घर में घुस गए और माकी सिद्धू को बाहर निकाल कर गांव से दूर ले गए। सुबह उसकी लाश नदी के किनारे मिली। तार से महिला का गला घोंटकर हत्या की गई है। वहीं घटनास्थल से पुलिस को एक जोड़ी चप्पल और गमछा मिला है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button