कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के जी एम को मांग पत्र सौपा
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड बिजली विभाग के महाप्रबंधक को तीन सूत्री मांग पत्र सोपा गया। अंसार खान ने महाप्रबंधक महोदय को बताया जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी क्षेत्र में बिजली के 24 पोल लगाए गए हैं लेकिन अभी तक उन बिजली पोलों पर लाइन नहीं खींचा गया है। वहां के बस्ती वासी दूर-दराज से बिजली के तार खींचकर घरों में कनेक्शन ले रखा है। बारिश का मौसम होने के कारण कभी भी तार टूट कर गिर सकते हैं। कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। दूसरी और बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 8 और जवाहर नगर रोड नंबर 14, मैं तारों को चैन करके केवल लगाया जाए। क्रॉस रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी और क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर रिजवान अकादमी के पास ट्रांसफार्मर लगाया जाए। अंसार खान ने बताया मानगो के कई क्षेत्रों में डैमेज बिजली पोल खड़े हुए हैं तुरंत चेंज किया जाए और जवाहर नगर रोड नंबर 13 डी में बिजली के चार पोल लगाया जाए। कपाली कबीर नगर मजार गली में ट्रांसफार्मर पर हमेशा जमपर उड़ते रहते हैं उन तारों को चेंज किया जाए। बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने बिजली विभाग चांडिल के एसडीओ को फोन करके निर्देश दिया कपाली के जिन-जिन क्षेत्रों में तार झूले हुए हैं कल से ही उन्हें दुरुस्त करा जाए। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है 15 अगस्त से पोल लगाने एवं केवल लगाने और ट्रांसफार्मर लगाने के काम का काम किया जाएगा। मानगो के एसडीओ को महा प्रबंधक ने निर्देश दिया है जो छोटे-छोटे काम है उन्हें तुरंत कराया जाए। आज प्रतिदिनिधि मंडल में प्रदेश महिला कमेटी से प्रदेश महासचिव उषा यादव, प्रदेश महिला सचिव गुड्डी वर्मा, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव रश्मि निगार, सोनी वर्मा, समाजसेवी राजाराम पंडित, अली इमाम, मजहर अदनान, हसन खान, जुबेर मलिक, आरजू खान, आदिल खान आदि शामिल हुए।