कदमा गुरुद्वारा में सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा भव्य धार्मिक समागम आयोजित किया गया
जमशेदपुर : कदमा सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा कदमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साथ संगत के सहयोग से स्त्री सत्संग सभा का 48 वा सालाना भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम भाई साहब हरविंदर सिंह कीर्तनी जतथे द्वारा कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया इस मौके पर सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजपाल कौर द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह ट्रस्टी ताजवीर कलसी महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला गुरदयाल सिंह सुरेंद्र सिंह शिंदे सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर सुखजीत कौर जसवंती कौर हरजीत कौर परमजीत कौर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में सिख स्त्री सत्संग सभा की अगले तीन वर्षों के लिए चुनी गई नई प्रधान राजपाल कौर को बधाई दी और एक साथ मिलकर गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया साथ ही नई प्रधान राजपाल कौर को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा एवं कदमा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी कुलवंत सिंह सरबजीत सिंह किट्टू मनजीत सिंह एडवोकेट परविंदर सिंह राजा डॉक्टर देवेंद्र सिंह वालिया जगजीत सिंह भाटिया कृपाल सिंह पप्पू सैनी भगवनत सिंह सोनू आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान राजपाल कौर के अलावा महासचिव गुरप्रीत कौर सधाना राजेंद्र कौर रानी हरविंदर कौर रिंकी कौर रविंदर कौर परमिंदर कौर द्वारा उल्लेखनीय भूमिका निभाई गई