FeaturedJamshedpur

पटमदा- कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के अधतन की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।सीएचसी का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य की ली जानकारी

पटमदा प्रखंड सभागार में कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में मनरेगा, आवास, पेंशन तथा अन्य जनहितकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के अधतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मनरेगा अंतर्गत कम प्रगति वाले पंचायतों को प्रति ग्राम कम से कम पांच योजनाओं को लेते हुए मानव दिवस सृजन बढ़ाने के निर्देश दिए गए । मानव दिवस सृजन में एसटी, एससी एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही गई। साथ ही मनरेगा अंतर्गत हो रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। सभी जनसेवकों को मनरेगा के तहत NMMS के कार्य को भी प्रगति प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया।

आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लंबित आवासों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पेंशन योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गई । बैठक में बीपीओ, ब्लॉक को ऑर्डिनेटर, ए.ई, जे.ई, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे ।


प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सीएचसी पटमदा का निरीक्षण कर प्रखंड में संचालित टीकाकरण कार्य की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना मास्क के लाभुक आते हैं तो उन्हें टीका नहीं लगायें तथा मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला द्वारा प्राप्त प्रतिदिन के टीकाकरण लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें, कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है । उन्होंने प्रखंड के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराएं, जिला प्रशासन सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी परस्पर सहयोग प्रदान करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button