FeaturedJamshedpur
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी के सहयोग से श्री जैन जीवन जागृति महिला मंडल द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह, घाघीडीह में आवासित बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी के सहयोग से श्री जैन जीवन जागृति महिला मंडल द्वारा तीन पंखा एवं श्री गुजराती भगिनी मंडल द्वारा एक मिक्सर ग्राइंडर संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह, घाघीडीह में आवासित बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया। मौके पर मंडल की अध्यक्ष-तरुणबेन गांधी, सचिव-डोलीबेन गोहेल, कोषाध्यक्ष-कनक गांधी, सदस्य-प्रीतिबेन मेहता, भारतीबेन गांधी, मीनाबेन भगत, रंजनबेन देसाई, वीणाबेन शाह, स्मिताबेन सेठ एवं संप्रेक्षण गृह व बाल गृह के गृहपति-कुणाल किशोर ओझा उपस्थित रहे। समिति की महिलाओं द्वारा बच्चों को खाद्य एवं पेय पदार्थ भी वितरण किया गया ।