चाकुलिया प्रखंड के नीमडीहा गाँव निवासी छात्र भीम हेब्रम ने बढ़ाया घरवालों का मान
पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने गाँव जाकर छात्र को किया सम्मानित
चाकुलिया। राज्य स्तरीय आकांक्षा ( इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट) कार्यक्रम सत्र 2024-26 में सफल हुए चाकुलिया प्रखंड के बडामारा पंचायत के नीमडीहा गाँव निवासी छात्र भीम हेब्रम को पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने गाँव जाकर सम्मानित किया। भीम अपनी इंटर की शिक्षा राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क प्राप्त करेगा।
भीम 88% अंक लाकर मुराल उत्क्रमित उच्च विद्यालय का टॉपर रहा है और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना में भी सफल रहा था।भीम के पिता की मृत्यु पाँच महीनों पहले हुई है। माँ ने बताया कि रात में 10 बजे तक पढ़ाई करता है और सुबह 4 बजे जग जाता है। वह खुश है कि उसके बेटे की मेहनत सफल हुई है।
कुणाल ने कहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में रह कर अगर कोई छात्र इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे अगर बेहतर माहौल दिया जाए तो और भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। सरकार का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है कि प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा मिल रही है। लिली फ़ाउंडेशन के सहयोग से भीम को उसकी इंटर की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि सरकारी मदद के साथ साथ उसकी कुछ अन्य ज़रूरतें पूरी हो सके और उसे प्रोत्साहित किया जा सके।
इस अवसर पर दशरथ हाँसदा, विनय गिरी, सहदेव गोप, बुद्धु मुंडा, बाघराई मुर्मू, खोका मांडी , सुशांत गिरी, बाबूलाल सोरेन, नाडु मुंडा, कालीराम मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।