FeaturedJamshedpurJharkhand

टांगराईन स्कूल के बच्चों ने देखी फिल्म ‘फूली’* _अधिकांश बच्चों की पृष्ठभूमि ‘फूली ‘जैसी_

जमशेदपुर।उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन के 30 बच्चों ने आज पीएम मॉल पहुंचकर फिल्म ‘फूली ‘देखी। यह फिल्म ड्रॉप आउट की समस्या से जूझती एक बच्ची की मोटिवेशनल कहानी पर है।
टांगराईन स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि फिल्म देखने वालों में शामिल अधिकांश बच्चे और बच्चियां ड्रॉपआउट की समस्या से जूझ रहे हैं। फिल्म देखने में शामिल सभी बच्चों की पृष्ठभूमि लगभग फूली के जीवन की पृष्ठभूमि की तरह है। शिक्षा की समस्या पर आधारित फिल्में कम बनती हैं। फूली इस कमी को दूर करती है।
उन्होंने फिल्म के निर्माता मनीष कुमार और निर्देशक अविनाश ध्यानी के प्रति आभार जताया कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय को चुना है।
बच्चों को फिल्म दिखाने में कुमार गौरव संजय शर्मा और अरुण अभिज्ञान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button