FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बारीडीह के नए प्रधान का अभिनंदन

जमशेदपुर। श्री गुरु नानक सभा बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान कुलदीप सिंह गिल का अभिनंदन रहिरास जी पाठ के बाद किया गया।
बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह रोशन ने शॉल ओढ़ाकर कहा कि बारीडीह और बिरसानगर की संगत के बीच कभी फर्क नहीं किया गया है। हम अच्छे पड़ोसी हैं और एक परिवार भी है। एक दूसरे के दुख सुख में साथ रहे हैं और साथ रहेंगे।
टूइलाडूंगरी गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी, सतपाल सिंह सत्ते ने भी प्रधान को बधाई देते हुए हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वहीं नए प्रधान ने कहा कि उन्हें जो सेवा संगत ने सौंपी है, पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे।
इस मौके पर करतार सिंह, मोहन सिंह, निर्मल सिंह हरभजन सिंह, हरजिंदर सिंह रिंकू, बंटी सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिका, गुरसेवक सिंह, हुअमृत सिंह गिल, सतनाम सिंह सुखविंदर सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button