खजान सिंह सिद्धू परिवार के सौजन्य से भिलाई पहाड़ी हाईवे मेंन रोड पर शब्बील लगाई गई
जमशेदपुर । सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए और नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के खजान सिंह सिद्धू परिवार द्वारा भिलाई पहाड़ी हाईवे मेंन रोड पर मीठे पानी की शब्बील का आयोजन किया गया जिस में चना परसाद और ठंडे पानी का संगत को वितरण किया गया इस विशेष अवसर पर सतनाम सिंह सिद्धू हरपाल सिंह सिद्धू सत्येंद्र सिंह रोमी बरयाम सिंह सिद्धू रघुवीर सिंह रोबिन सिंह आदि कई लोग ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया
इस विशेष मौके पर परिवार का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू कुलविंदर सिंह पन्नू हरचरण सिंह नोदी शमशेर सिंह सोनी त्रिलोचन सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू अमरीक सिंह आदि भी मौजूद थे