FeaturedJamshedpurJharkhand

आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री से मिलकर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने दी बधाई


पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. उन्होंने बुधवार को बिलासपुर सांसद तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात किया और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई प्रेषित किया है. पहली बार सांसद बनें श्री तोखन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भरोसा जताया और उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है. दिनेश कुमार ने बताया की तोखन साहू छत्तीसगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. मित्रवत एवं आत्मीय संबंध होने के कारण लगातार संपर्क में रहे हैं. उनके मंत्री बनने पर दिनेश कुमार ने हर्ष जाहिर किया और नवीन दायित्व के निर्वाहन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया. इस दौरान दिनेश कुमार सहित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश रंजन साहू मौजूद रहें.

Related Articles

Back to top button