FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized
बारिडीह विजया गार्डन में चोरों का आतंक, दो बाइक से बैटरी की चोरी
जमशेदपुर। विजया गार्डेन बारिडीह
चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहा पिछलें दिनों एक साथ ४ – ५ डुप्लेक्स में लाखों की चोरी को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। इसके बाद फिर एक बार चोरों ने कल 10/06/24 दिन के उजाले में चोरों ने दी घटना को अंजाम दिया। एक साथ 2 रॉयल एनफील्ड की नयी बैटरी को उड़ा ले गये। सुरक्षा ववस्था की परवाह किए बिना चोरी को दिया अंजाम। उच्ची मकान फीके पकवान वो कहावत यहाँ खूब जंचती है। यहाँ लोग लाखों करोड़ों रुपए दे कर मकान ख़रीदते है, पर बिल्डर द्वारा मोटी रक़म मेंटेनेन्स के नाम पर ले कर भी यहाँ लोगो को अब भय में जीना पड़ता है। यहाँ सुरक्षा ववस्था एक दम चरमरायीं हुए है।
चोरी के बाइक में गाड़ी संख्या – OD 05H 2237 ,
JH 05 CJ 8119 शामिल है ।