इको क्लब समर केम्प कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ जनता को भी किया गया जागरूक
चाईबासा। मिशन लाइफ के तहत इको क्लब समर कैंप कार्यक्रम के अंतर्गत मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा में सोमवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल संरक्षण से संबंधित रैली निकालकर आसपास के लोगों को तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया गया। रिड्यूस रीयूज रीसायकल, ऊर्जा संरक्षण तथा जल संरक्षण से संबंधित पेंटिंग तथा अन्य गतिविधियों का भी आयोजन पिछले तीन दिनों से किया जा रहा है। किचन गार्डन के निर्माण हेतु छात्र-छात्राएं प्रयासरत है
साथ ही साथ डस्टबिन के इस्तेमाल पर भी चर्चा की गई।इसी कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त विद्यालय बनाने का संकल्प भी लिया गया। इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण से लेकर सभी ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे हमारे छात्र छात्राएं जो इस देश की भावी पीढ़ी तथा भविष्य है
इसके महत्व को समझ सके ताकि आने वाली पीढ़ी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ अपना जीवन यापन कर सके । इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में प्राचार्या के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रीमती रीना जयश्री मिंज, श्रीमती हिमांगिनी महतो, श्रीमती लेखा सिंह,श्रीमती संगीता सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा।