FeaturedJamshedpurJharkhand

दो बच्चों संग महिला ने नदी में कूदकर की आत्महत्या सनसनी

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र की रहनेवाली संतोषी सरदार नामक महिला के अपने दो मासूम बच्चों संग खरकई नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि अभी तक तीनों का शव बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस एवं स्थानीय गोताखोर लगातार तीनों की तलाश में जुटी है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि संतोषी सरदार का पति के साथ अनबन चल रहा था. बीती रात वह अपनी 4 वर्षीय बेटी मनीषा सरदार और एक वर्षीय पुत्र मनीष सरदार के साथ घर से निकली थी सुबह उसे आदित्यपुर टॉल ब्रिज के समीप देखा गया था. जहां से पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को भगा दिया गया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला दूसरी तरफ से नदी में दोनों बच्चों संग कूद गई है. फिलहाल पुलिस और स्थानीय गोताखोर तीनो की तलाश में जुटे हैं. घटना के बाद रामनगर बस्ती में सनसनी फैल गई है. परिजन विवाद से इंकार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी.

Related Articles

Back to top button