FeaturedJamshedpurJharkhand

एंटी करप्शन फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण दिवस पर प्रौधरोपण किया गया

जमशेदपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की झारखंड जमशेदपुर एवं आदित्यपुर टीम ने विभिन्न जगहों पर सैकड़ो पौधे लगाए जिसमें सर्वप्रथम कदमा थाना परागण में कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड की स्टेट जनरल सेक्रेटरी शशि आचार्य सरायकेला की अध्यक्ष सुजाता सिंह पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्ष रजिया बेगम एवं परशुराम परिषद के झारखंड उपाध्यक्ष एल एन तिवारी उपेंद्र सिंह महेंद्र यादव सभी ने एक-एक वृक्ष लगाए और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया शशि आचार्य ने बताया कि कोविद जैसे महामारी में लोगों को पर्यावरण का संरक्षण के प्रति प्रकृति में जो सजक किया है उसे लोग अभी भी जागरूक नहीं हुई तो आने वाली पीढ़ी और दिक्कत में आ जाएगी स्लोगन के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
सांस हो रही काम आओ पेड़ लगे हम और आगे भी हमारा कार्यक्रम महीना तक चलता रहेगा सभी से आगरा है कि पौधा लगाए और उसे अपने बच्चों की तरह भरण पोषण करें तभी जाकर हम प्रकृति और पर्यावरण को बचा पाएंगे।

Related Articles

Back to top button