ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सिंहभूम क्षेत्र से कौन बनेगी सांसद, जोबा मांझी या गीता कोड़ा, चौथे चरण में 64,654 वोट से जोबा मांझी आगे

चौथे चरण के कॉउंटिंग में जोबा मांझी 64,654 वोट से लीड कर रही वही भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा 55552 वोट पर है

चाईबासा । सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से किसके सर पर सजेगा सांसद का ताज यह एक चर्चा का विषय बन गया है चर्चे में रहने वाली सिंहभूम की सांसद व भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 64,654 वोटो से पछाड़कर महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी लीड कर रही है। चौथे चरण के काउंटिंग में जो रिजल्ट आया है उससे साफ जाहिर हो रहा है की अगले काउंटिंग में भी जोबा मांझी लीड करते नज़र आएगी।

विस्तार पूर्वक 14 प्रत्याशियों की चौथे चरण की काउंटिंग सूची देखें——

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से चौथे चरण की काउंटिंग का रिजल्ट

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र चौथे चरण का कॉउंटिंग रिजल्ट

*10 सिंहभूम लोकसभा (अ.ज.जा.) मतगणना का परिणाम*

*Round-04 तक*

क्र० — अभ्यर्थी का नाम — दल का नाम- प्राप्त कुल मत की संख्या
—————————————–
01- गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी- 55552

02- जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा-120206

03- परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी-1843

04- कृष्ण माडी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)-543

05-चित्रसेन सिंकू – झारखंड पार्टी-525

06- पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)-328

07- -बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी-326

08-विश्व विजय माडी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया-554

09- सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)-494

10- आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय अभ्यर्थी-523

11- दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी-6627

12- दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी-908

13- माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी-4277

14-संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी-3788

15- NOTA-5489

Related Articles

Back to top button