FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नारायण आईटीआई में 11 से 18 जून तक मधुमेह मुक्त और संधिवात मुक्त जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा

जमशेदपुर । परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 महामंडलेश्वर आयुर्वेद रत्न ब्रह्मर्षि श्री सिद्धि दात्री मां पीताम्बरा शक्ति पीठ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माण्डपुरी जी महाराज की प्रेरणा से माता-पिता के आशीर्वाद से और आप सभी समाजसेवी लोगों के सहयोग से सम्पूर्ण झारखंड मधुमेह मुक्त संधिवात मुक्त अभियान दिनांक 11 जून से शुरू होकर एक सप्ताह के लिए 18 जून 2024 तक नारायण प्राइवेटआईटीआई एनएच 32 लुपुंगडीह चांडिल में आयोजित हो रहा है । परमार्थ के यज्ञ में सेवा अपेक्षित है। हम और आप मिलकर जातिवाद समाजवाद परिवारवाद संप्रदायवाद को छोड़ कर नर में नारायण को देखते हुए सम्पूर्ण विश्व में प्राणि मात्रा के अंदर नर को नारायण समझते हुए इस कार्य का शुभारंभ करें। क्योंकि हमारा उद्देश्य ही है नर सेवा नारायण सेवा , मानव सेवा और माधव सेवा है। नारायण ट्रस्ट के द्वारा यह क्रांति सम्पूर्ण झारखंड में फैलाकर जन जन तक आयूर्वेद से लोगों को निरोगी बनाने की पहल करेंगे। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है रोगियों को निरोगी बनाने के लिए ब्रह्मांड आयुर्वैदिक फार्मेसी के औषधियों का उपयोग किया जाएगा । उक्त जानकारी तुलसी भवन में सोमवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर दिया गया । प्रेसवार्ता में नारायण ट्रस्ट के चेयर मैन जटा शंकर पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button