FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एडीएल सोसाइटी कदमा में तेलगु समाज के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर । एडीएल सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से तेलगु समाज के दसवीं एवं 12वीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कदमा स्थित सोसाइटी परिसर में समाज के विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तेलगु समाज से जुड़े टाटा स्टील के चीफ एसएसटीजी एन राजेश उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि में टाटा स्टील के आपरेशन एमडी दो के हेड जे मीडिया हरि बाबू एवम हाईकोर्ट के अधिवक्ता एमबी सुप्रभञ्यन उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों की
सराहना की। सोसाइटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव, उपाध्यक्ष एनवीआर मूर्ति, सीएच रमना, कोषाध्यक्ष सिमाद्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने इन छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या मे सोसाइटी के सदस्य , स्कूल के बच्चें तथा अभिभावक गण उपस्थित थे। इस दौरान एस राजश्री नायडु, पी गीतिका, बी लिनश्या, अंशिका, पी संपत गणेश, आरूषि टुंगना, जी शौर्य स्वामी, सी सौम्या, पी हर्षिता, के लक्ष्मी नारायणा, पी ज्ञानेश कुमार, डी मनीष, बी बोधि साई, सृशा मनकोंडा, एम साई रौशन समेत अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button