FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई शनिदेव मंदिर में झारखण्ड शांति यज्ञ 6 जून को

जमशेदपुर। जुगसलाई दुःखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड़ स्थित शनिदेव मंदिर में गुरूवार 06 जून को झारखण्ड शनि शांति यज्ञ (हवन) का आयोजन दामोदर शनि बाबा के द्वारा किया जायेगा। आमवस्या के शुभ अवसर पर प्रातःकाल 8 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन आरम्भ होगा, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। दोपहर 11 से तीन बजे तक प्रसाद का वितरण होगा। संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों के द्धारा हवन पूजन का कार्य किया जायेगा। सोमवार को इस संबंध में दामोदर शनि बाबा ने मीडिया को बताया कि संध्या 7 बजे से भजन कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीय प्रेम अग्रवाल एण्ड पार्टी के कलाकार अपनी भजनों की प्रस्तुति देगें। पूजा के सभी कार्यक्रम पंडित अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा के नेतृत्व में 11 पण्डितों द्धारा किया जायेगा। उन्होंने

बताया कि भारत की उन्नति और शांति के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया जाता हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर शनि बाबा का आशीष ग्रहण करते हुए पुण्य के भागी बनने के लिए सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अंतिम तैयारी हेतु मनोज पुरिया, नंदकिशोर ठाकुर, सौरव अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, अरूण गोयल, धर्मेन्द्र शर्मा, विष्णु सोनकर, राजू सोनकर, अंकित गर्ग, अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा आदि लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button