आनंद मार्ग ने सिविल डिफेंस एवं छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति को पांचवें दिन तक पौधा का वितरण किया
एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है
एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है
जमशेदपुर : आनंद मार्ग ने सिविल डिफेंस एवं छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति एवं गदरा के ग्रामीण क्षेत्र में त्रिफला आंवला, बहेडा, और हरितकी (हरड) त्रिफला शब्द का शाब्दिक अर्थ है “तीन फल” के 200 पौधे का वितरण किया गया । 30 मई से 5 जून तक सात दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण सप्ताह आयोजित किया गया है प्रत्येक दिन सुबह 6:00 से 8:00 तक, आनंद मार्ग धर्म चक्र यूनिट, उर्मिला भवन, सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति ,शिव मंदिर के पास । 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिछले काफी सालों से आयोजित किया जा रहा है। इस तरह इस साल भी पर्यावरण सप्ताह के पांचवें दिन
सिविल डिफेंस स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट वर्मामाइंस और बागबेड़ा लाल बिल्डींग चिल्ड्रेन पार्क में व
पौधरोपण के लिए दिया गया है।
वन को बचाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया गया एवं वन के महत्व को बताया गया।
निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच साल ,सागवान , गमार ,अकाशीया ,आम ,कटहल जामुन , आंवला तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 5 से भी ज्यादा पौधा दिया जाता है।
पेड़ पौधे के विशेषता को बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि अगर पृथ्वी को बचाना है तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बड़ा पेड़ लगाना ही होगा। एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है ।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है।एक पेड़ लगभग 80 किलोग्राम तक पारा, लिथियम एवं लेट जैसे जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोख्ता है और जमीन को उपजाऊ बनाता है।एक तैयार पेड़ तापमान को 1 डिग्री से 5 डिग्री तक कम करता है,
एक बड़ा तैयार पेड़ साल भर में 3,700 लीटर तक बारिश करवाने में मदद करता है एवं एक तैयार पेड़ 3,500 लीटर पानी को जमीन तक पहुंचा कर ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाता है । मानव कल्याण के लिए
प्राकृतिक के इसी कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास निशुल्क पौधा वितरण प्राकृतिक कल्याण के लिए किया जा रहा है ।