अयोध्या में श्री राम का दर्शन करने गए विजया गार्डन निवासी श्याम सुंदर पांडे के घर से लाखों के आभूषण चोरी
जमशेदपुर । शहर की सबसे हाई फाई हाउसिंग सोसाइटी भी इन दिनों चोरों से सुरक्षित नहीं है, ऐसी ही एक घटना बिरसानगर थाना स्थित विजया गार्डन से सामने आई है जहाँ चोरों ने कई लाखों के जेवर और सामानो पर अपना हाथ साफ किया है, चोरी श्याम सुन्दर पाण्डेय के डुप्लेक्स में हुई है। विगत 29 मई कों वें अयोध्या में राम मंदिर दर्शन हेतु पुरे परिवार समेत घर से बाहर गये और बीती रात यानी 31 मई की रात कों चोरों ने घर पर अपना हाथ साफ किया। आज सुबह ज़ब उनके घर की कामवाली बागान में पानी देने पहँची तो उसे दरवाजा टुटा होने का आभास हुआ जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों कों सुचना दी गई। इसके बाद भुक्तभोगी श्याम सुन्दर पाण्डेय के बड़े भाई कों भी इसकी सुचना मिली तब वें भी मौके पर पहुंचे और घर की जाँच की और पुरे घर से आभूषण गायब पाए गए। भुक्तभोगी के बड़े भाई हरी शंकर पाण्डेय ने बताया की उनके भतीजे का कुछ ही दिनों पहले ही जनेव था जिस कारण घर में ज्यादा आभूषण थे। उन्होने सोसाइटी के सिक्योरिटी एजेंसी पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीँ चोरों के द्वारा बगल के एक डुप्लेक्स का भी ताला तोड़ा गया था हालांकि वहां उन्हें सफलता नहीं मिली। यहाँ के निवासियों में इस चोरी की घटना कों लेकर काफ़ी दहशत व्याप्त है।