पर्यावरण की सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी : मदन सोरेन
जमशेदपुर। वन अधिकार समिति डालापानी का एक बैठक किंकर महतो की अध्यक्षता में डाला पानी में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई वन अधिकार समिति,वन सुरक्षा समिति, महिला समिति, विभिन्न ग्राम सभा, पंचायत प्रतिनिधिगण और सामाजिक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोरेन ने कहा कि 42 वर्षों से 550 हेक्टेयर पर डाला पानी के ग्रामीण जंगल को बचाकर रखे हैं। आज पर्यावरण का लाभ के साथ-साथ एक बहुत बड़ा वन संसाधन संसाधन भी बन गया है,जो ग्रामीणों का जीवन आधार है।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विश्व को पर्यावरण के प्रति सचेत हो अन्यथा इसका दूरगामी प्रभाव पूरे मानव समाज पर पड़ेगा। दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस होना, हाथियों और मनुष्य के बीच टकराव दिनों दिन गंभीर होना, उद्योग एवं शहरीकरण का बढ़ने से नदी का पानी दिनों दिन प्रदूषित हो रही है। जल स्तर लगातार नीचे की ओर जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने से मानव समाज में नए-नए घटनाएं देखने को मिल रहे हैं जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर मदन सोरेन किंकर महतो, मंगल सोरेन,लीलू बास्के, रामराज सोरेन, किंकर ,मनोज सोरेन, टीपू सोरेन, रमन सोरेन, खुदीराम सोरेन आदि उपस्थित थे।