FeaturedJamshedpurJharkhand

जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा इंडिया गठबंधन को मिल रही है अपार सफलता


जामताड़ा। अंतिम चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव की लिए झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम हो रहा है।
इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। तानाशाही सरकार जाने वाली है। झारखंड में जल जमीन लूटने का इरादा रखने वाली सरकार को दिल्ली से जाना ही होगा। कल्पना सोरेन ने कहा कि आपका भाई और आपका बेटा हेमंत जेल मैं है। इन्होंने साजिश के तहत जेल भेज कर झारखंड की अस्मिता से खेलने का काम किया है।1 जून को आपका एक एक मत हेमंत को जेल से बाहर निकालने का काम करेगा।आंदोलन से उपजी पार्टी को तानाशाही तरीके से झुकाया नही जा सकता है।

Related Articles

Back to top button