श्रद्धालु अपनी मन्नतों के लिए पूजा करने आते हैंलाव जोड़ा का हाथी खेदा मंदिर
पूजा तो करती है महिलाएं पर प्रसाद ग्रहण नहीं करती हाथी खेदा मंदिर की
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा गांव में स्थित झारखंड का प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर आस्था का केंद्र है। मंदिर में दर्शन करने के लिए चार राज्य झारखंड, बंगाल ,उड़ीसा, बिहार से हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रद्धा से पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इस मंदिर की एक बड़ी विशेषता है कि मंदिर दर्शन करने जो भी श्रद्धालु आते हैं वो पूजा अर्चना करने के बाद आस्था के साथ मन्नत मांगकर पूजा किए हुए नारियल को पेड़ में बंधकर मन्नत पूरा होने पर जो भी मांगते हैं। श्रद्धा के साथ बाबा हाथीखेदा के दरबार में पहुंचकर बाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस मंदिर के प्रति की बड़ी श्रद्धा होती हैं। इस मंदिर का प्रसाद महिलाओं के वर्जित है। बाबा के दर्शन के लिए पूरे सप्ताह पूजा होती हैं।लेकिन रविवार के दिन विशेष रूप से हजारों हजार लोग दर्शन करने को आते हैं।
हाथी खेदा मंदिर को भी अगर सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित करें तो यहां काफी संभावना है।
इस मंदिर में भेड़ा की बलि दी जाती है जो सिर्फ पुरुष ही प्रसाद खाते हैं। महिलाएं तो यहां पूजा करती है लेकिन उन्हें यहां का प्रसाद ग्रहण करना मना है।