जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
चाईबासा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर महिला कॉलेज चाईबासा स्थित मतगणना केंद्र का दैनिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए त्रुटियों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। हॉल में मतगणना टेबल, लाइटिंग, फैन, आवश्यकतानुसार कुलर/AC की व्यवस्था, एग्जॉस्ट फैन, मतगणना हॉल के बाहर फायर एक्सटिंग्विशर, आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सहित पूरे मतगणना परिसर कि समुचित साफ- सफाई सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा के तदर्थ पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी के गतिविधियों को कंट्रोल रूम में जाकर देखा गया एवं निरंतर सीसीटीवी की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी 52 चाईबासा अनिमेष रंजन, 53 मंझगांव कमलेश्वर नारायण, 54 जगन्नाथपुर मुकेश मछुआ, 55 मनोहरपुर लिली एनोला लकड़ा, 56 चक्रधरपुर सुश्री रीना हांसदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग,सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।