खेल – खेल में सिढ़ी से नीचे गिरकर बच्ची घायल, रिम्स रेफर
अनेक बिहारी खेमका
जमशेदपुर /जादूगोड़ा। जमशेदपुर के साकची स्थित काशीडीह बगान एरिया रामजी साव बिल्डिंग से सोमवार की सुबह बच्चों के साथ खेलने के क्रम में 7 वर्षीय आयुशी कुमारी 3 तल्ले से सिढ़ी के रास्ते नीचे गिर गयी, जिसके बाद परिजन उसे लहुलूहान अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया । बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं । उसके नाक से खून भी निकल रहा था । बच्ची की मां पूजा देवी ने बताया कि बेटी आयुशी सुबह बच्चों के साथ खेल रही थी ।
इसी बीच बच्चों के चिखने की आवाज सुनकर वह भी उस ओर दौड़ी और वहां जाकर देखा की आयुशी बिल्डिंग से नीचे जमीन पर गिरी हुई है, जिसके बाद स्थानीय लोग की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया । बच्ची अपने परिवार के साथ उसी बिल्डिंग में किराए पर रहती है. पूजा देवी ने बताया डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया ।