FeaturedJamshedpur
युवा कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव रंजन होंगे प्रदेश महासचिव के प्रबल उम्मीदवार
जमशेदपुर। युवा कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने इस बार प्रदेश महासचिव पद के लिए नामांकन किया. युवा कॉंग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आज नामांकन प्रक्रिया की अंतिम दिन संजीव रंजन ने बताया कि समय के साथ नए नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए, सक्रिय लोगों को राजनीति के मुख्य धारा से जुड़ कर चलना चाहिए. संजीव रंजन ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष सुशील तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है वही इस पद पर और भी कई नए और पुराने चेहरे ऐसे है जो अपना भाग्य आजमा रहे हैं. साथ ही पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष पद पर फिर से एक बार वर्तमान अध्यक्ष बिजेंद्र साहू, पश्चिम विधानसभा से अभिषेक मोहंती और मो. चांद वारसी, घाटशिला विधानसभा से सागर भगत, जुगसलाई विधानसभा से विजय कुमार, ने अध्यक्ष पद की दावेदारी की।