FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डी डी त्रिपाठी के आवास पहुंचे सांसद विद्युत

जमशेदपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित नेता डी डी त्रिपाठी के खड़ंगाझाड़ आवास पर पहुंचकर सांसद विद्युत महतो ने संगठन हित में कार्य करने और भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने का आग्रह किया ।त्रिपाठी ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी की सोच में ही निहित है। उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो को आस्वस्थ किया की उनके क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी पहले स्थान पर रहेंगी। संगठन को लेकर उनके मन में कोई ग्लानि अथवा द्वेष कभी भी नहीं रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यक्तिगत कुंठा और किंचित परिस्थिति जन्य गलत साक्ष्य को आधार बनाकर उनके ऊपर कारवाई की गई थी जो निहायत ही गैर सांगठनिक कार्य था। त्रिपाठी ने कहा कि वे कतई निराश नहीं है।और विगत 5 वर्षों में भी उन्होंने संगठन के हित में सतत् कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। संगठन के लिए उनका जीवन पहले भी समर्पित था और आज भी है। यह अलग बात है कि संगठन ने पद मुक्त किया है। लेकिन कार्यकर्ता का जो धर्म है उसके निर्वाह में कोई निष्कासन बाधक नहीं बन सकता।हमारा उद्देश्य भय भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में ही निहित था और रहेगा । इस क्रम में कोई भी चुनौती हमें स्वीकार पहले भी था और आज भी हैं। संगठन भी इस बात को बहुत अच्छी तरह जानता है कि मैं कभी भी व्यक्तिगत हित को संगठन हित के ऊपर नहीं माना। वे संगठन के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। मैंने मजदूरो की लड़ाई और अंतिम व्यक्ति की सेवा में स्वयं को समर्पित किया है।और मैं समझता हूं कि उस वक्त संगठन शीर्ष पर बैठे लोगों को यह बात नागवार गुजरी थी ।और यही आधार मेरे निष्कासन का बना था । लेकिन मैं न कल निराश था ना आज हूं और न कल रहूंगा। मुझे पार्टी की नियमों और नीतियों पर अटूट विश्वास है । मैं पूरी शक्ति से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में अपनी ताकत झोकूंगा । इस अवसर पर डीडी त्रिपाठी के आवास पर उनके समर्थन में सैकड़ो महिलाएं और कई वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। जिन्होंने सांसद का स्वागत किया और यह आस्वस्थ किया कि श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में वे भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button